सफाई कर्मी सेवानिवृत गोपी हाड़ी को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का मामला को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने उठाया।
भूली। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन भूली क्षेत्रीय अस्पताल शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने भूली नगर प्रशासन के प्रबंधक कार्मिक को पत्र लिख कर भूली क्षेत्रीय चिकित्सालय में कार्यरत गोपी हाड़ी के सेवानिवृत होने के बाद आवास कब्जा लेने और अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर पत्र देकर मांग की है।
बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि भूली क्षेत्रीय चिकित्सालय में कार्यरत सफाई कर्मी गोपी हाड़ी विगत 30 सितंबर 2024 को अपने कार्य से सेवानिवृत हो गया और 3 अक्टूबर 2024 को भूली नगर प्रशासन से आवास कब्जा में लेने और अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का आवेदन दिया। लेकिन गोपी हाड़ी के आवेदन देने के दो माह के बाद भी प्रबंधन ने गोपी हाड़ी का आवास कब्जा में नहीं लिया और अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जिसके कारण गोपी हाड़ी का बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है। उक्त समस्या को लेकर प्रबंधक कार्मिक भूली नगर प्रशासन से मांग किया गया है कि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन भूली क्षेत्रीय अस्पताल शाखा के सदस्य गोपी हाड़ी की समस्या का निदान अविलंब किया जाय।
बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन कुछ लोगों के बहकावे में आकर कर्मियों के साथ भेदभाव कर परेशान कर रही है। अगर गोपी हाड़ी की समस्या का समाधान अविलंब नहीं हुआ तो विरोध का रास्ता यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के लिए खुला रहेगा।