धनबाद। बी सी सी एल के कुसुन्डा क्षेत्र अंतर्गत धनसार कोलियरी कार्यालय में सोमवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) असंगठित मजदूरों के 11 सूत्री मांगो को लेकर धनसार कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार के साथ कुसुण्डा क्षेत्रिय अध्यक्ष कॉमरेड छोटू राम के नेतृत्व में वार्ता किया गया। वार्ता में प्रबंधन ने सभी माँगो को पूरा करने के लिए सहमती जताई।
वार्ता में मुख्य रूप से योगेश्वर महतो, सुभाष मुर्मू, आजादी चौहान, महेंद्र भुईया, टूनु गुप्ता, अकबर आलम, केदार चौहान, भगवान पासवान, देव प्रकाश साव, मुकेश टुडू, छेदी लाल चौहान, खेदन राय, काशी पासवान, गणेश चौहान, दिलीप भुइया, राजू चौहान, धनेश्वर चौहान, पूजा देवी आदि उपस्थित थे।
छोटू राम ने वार्ता के बाद बताया कि असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर 11 सूत्री मांग पत्र पर प्रबंधन से सकारात्मक वार्ता हुआ। जिसमें प्रबंधन ने सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया ।
