शिल्पा कुमारी के हत्यारे पति को फांसी देने की मांग

Local

रंगूनी बस्ती से निकला केंडल मार्च

बाघमारा। ईस्ट बासुरिया अंतर्गत रंगूनी बस्ती मे स्थानीय ग्रामीणों ने शिल्पा कुमारी के हत्यारे पति पूरण कुमार दत्ता को फांसी देने की मांग को लेकर रंगूनी बस्ती के यज्ञ स्थल से ईस्ट बसुरिया ओ पी तक केंडल मार्च निकाला।
बताते चले कि शिल्पा कुमारी अपने मकान के कमरे में पंखे से झूलता शव 25 नवंबर को मिला था। शिल्पा कुमारी के भाई ने शिल्पा के पति पूरण कुमार दत्ता पर हत्या का आरोप लगाया था।
रंगूनी बस्ती के ग्रामीणों ने पूरण कुमार दत्ता के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
बुधवार को रंगूनी बस्ती के ग्रामीणों ने केंडल मार्च निकाल कर फांसी देने की मांग किया।
सामाजिक कार्यकर्ता जुली खान ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी होगी। शिल्पा कुमारी की हत्या उसके पति ने की जिसे फांसी की सजा मिले। ताकि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को सबक मिले।
ग्रामीण छंदा दत्ता ने कहा कि शिल्पा कुमारी को न्याय मिले। ग्रामीणों ने परिवार का बहिष्कार किया है। पूरण कुमार दत्ता को फांसी की सजा मिले। हमलोग केंडल मार्च निकाल कर फांसी की मांग कर रहे हैं।
केंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में रंगूनी बस्ती के ग्रामीण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *