महान संविधान के शिल्पकार थे बाबा साहब अंबेडकर – अजय कुमार चौधरी

Local

भूली । महान भारतीय संविधान के शिल्पकार थे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर। उनके दूरदर्शी विचार है समझ ने विश्व के सबसे बड़े संविधान को रचा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलितों के मसीहा थे। उक्त बाते सामाजिक कार्यकर्ता और एसटी विभाग कांग्रेस के भूली नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 68 वा महापरिनिर्वाण दिवस पर बी ब्लॉक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत कही।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपना कर समाज में दलित वंचित पिछड़ों के अधिकार की लड़ाई लड़ी जा सकती है और इसके लिए शिक्षा को आधार बनाना होगा संगठित होना होगा और सतत आंदोलन करना होगा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपने विचारों से मानव अधिकार को रेखांकित किया और दायित्व को भी। सामाजिक न्याय और सामाजिक समानता के लिए आज भी आंबेडकर के विचार प्रासंगिक है और इसे आत्मसात करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *