दलितों पिछड़ों के मसीहा थे बाबा साहब – सीता राणा

Local


धनबाद। धनबाद के केंदुआ गांधी ग्राम में धनबाद प्रखंड महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष जानकी देवी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 68 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
मौके पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलितों पिछड़ों के मसीहा थे। समाज में समानता स्थापित हो को लेकर लड़ाई लड़ी। संविधान निर्माण में मुख्य भूमिका में रहकर लोगों को अधिकार दिया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया जो आज विश्व शांति के लिए अनिवार्य तत्व बन गया। आज जरूरत है कि हम बाबा साहब के दर्शन को समझें और उनके विचारों को आत्मसात करें।
मौके पर महजबी परवीन, जुली सिंह, रिंकू कुमारी, रजनी देवी, मुस्कान खातून, अजमेरी खातून, अनीता देवी , मीना देवी, सावित्री देवी आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *