माता शीतला प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकला कलश यात्रा

Local

22 जनवरी को होगी माता शीतला रानी का प्राण प्रतिष्ठा

211 कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की हुई शुरुआत।
कतरास। कतरास के झिंझी पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में माता शीतला रानी का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर शनिवार को 211 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाचते झूमते चल रहे थे । कलश यात्रा के झांकी में पुरुषोत्तम राम रूप में एक बालक आकर्षण का केंद्र बना रहा। विधि विधान से धार्मिक मंत्रोचारण के साथ जल भरण की विधि कतरी नदी घाट पर की गई। जल भ्रमण के बाद कलश यात्रा धर्म ध्वजा के साथ नगर भ्रमण करते हुए शिव मंदिर प्रांगण पहुंचा। जहां धार्मिक तरीके से कलश की स्थापना की गई।
माता शीतला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गणेश महतो ने बताया कि दिन दिवसीय आयोजन में शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। रविवार को विशेष पूजा अर्चना की जायेगी और सोमवार को विधिवत माता शीतला का प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।
इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रेमलता कुमारी, शंकर महतो, कार्तिक महतो, विशाल महतो, महावीर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *