प्रबंधन का रवैया तानाशाही – रंजीत कुमार
सुविधा देने के बजाय उजाड़ने की मंशा गलत – लक्ष्मी देवी
आंदोलन की रणनीति पर मंथन – अजय चौधरी उर्फ गुड्डू
भूली। भूली नगर प्रशासन द्वारा आवास खाली करने के नोटिस सर्व करने के बाद भूलीवासियों में उबाल है। शनिवार को भूली के सामाजिक कार्यकर्ताओं का मंडल भूली नगर प्रशासन के प्रबंधक ब्रह्मदेव सिंह से मुलाकात की और आवास खाली करने के मुद्दा पर वार्ता की।
ब्रह्मदेव सिंह ने स्पष्ट किया कि भू संपदा विभाग न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया है जिसे हर हाल में लागू किया जाएगा। आवास से अवैध कब्जा हटाना और आदेश का पालन करना उनका काम है।
प्रबंधक के जबाव से आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बचता है। पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि प्रबंधक तानाशाही रवैया अपना रहा है। जबकि आवास मुद्दा का मामला न्यायालय में लंबित है। आंदोलन के विकल्प पर विचार करेंगे।
नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा कि प्रबंधन भूली के जर्जर आवास को लेकर गंभीर नहीं है। लोग हादसा का शिकार हो रहे। सुविधा देने के बजाय उजाड़ने पर तुली है। यह गलत है और इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा।
नव संकल्प मंच और कांग्रेस नेता अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि आंदोलन के रणनीति पर विचार किया जाएगा। भूली से एक भी आवास खाली नहीं करने देंगे। प्रबंधन अपने लूट को छुपाने के लिए कार्रवाई कर रही है जिसका विरोध भूलीवासी मिलकर करेंगे।
नव संकल्प मंच के अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि प्रबंधन को मानवीय आधार पर विचार करना चाहिए। लोग सालों से यहां रह कर आजीविका चला रहे हैं।
मौके पर मानस रंजन पाल, संतोष कुमार सिंह, कुसुम देवी, सुनीता देवी, भाजपा नेता कैलाश , अरुण पासवान, राणा दत्ता, मनमोहन सिंह, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी आदि शामिल थे।

वहीं भारतीय मजदूर संघ और मानवाधिकार सहयोग संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भूली के आवास मुद्दा पर पीएमओ से पत्राचार किया गया है। जिसमें भूली के आवास को लीज पर देने की मांग की गई है। प्रबंधन द्वारा नोटिस सर्व करने के बाद भूली के आवास मुद्दा पर विचार करते हुए नई रणनीति पर आंदोलन की रूपरेखा बनाया जाएगा। एक प्लेटफॉर्म पर सभी मंच मोर्चा को साथ लेकर इस लड़ाई को लड़ा जाएगा।