सुविधा बहाल करने को लेकर हमने प्रबंधन से रखी है मांग – बिनोद कुमार सिंह
विधायक राज सिन्हा ने वादा किया है उसे जरूर पूरा करेंगे – मनोज कुमार गुप्ता
भूली। बीसीसीएल के भूली स्थित रीजनल हॉस्पिटल की स्थित को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तात्कालिक बाघमारा विधायक व वर्तमान धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, वर्तमान धनबाद विधायक राज सिन्हा, वर्तमान बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद दा ने रीजनल हॉस्पिटल में सुविधा बहाल करने को लेकर दावा किया था। लेकिन महीनों गुजरने के बाद भी यहां स्थिति नहीं सुधरी।
रीजनल हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ अभिजीत ने मरीजों की संख्या बढ़ाने को लेकर कैंप लगाने की बात कही थी। लेकिन रीजनल हॉस्पिटल द्वारा एक भी कैंप का आयोजन नहीं किया गया। मरीजों के भर्ती करने को लेकर महिला और पुरुष वार्ड चालू करने और विभिन्न विभागों के चिकित्सकों के पदस्थापना और मेडिकल स्टाफ की पदस्थापना को लेकर किया गया दावा भी हवा हवाई निकली।

रीजनल हॉस्पिटल शाखा की यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने को लेकर हमने प्रबंधन से मांग की है। जिसमें चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के पदस्थापना के साथ महिला और पुरुष वार्ड को चालू करने और रात्रि सेवा बहल करने की मांग की है। प्रबंधन की ओर से स्थिति स्पष्ट होने के बाद हम आगे रणनीति बनाएंगे।
वहीं भाजपा नेता मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने जो वादा रीजनल हॉस्पिटल को लेकर किया उसे जरूर पूरा करेंगे। रीजनल हॉस्पिटल में मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने को लेकर प्रबंधन से वार्ता हुई थी। जल्द ही रीजनल हॉस्पिटल को लेकर पहल की जाएगी।
वहीं रीजनल हॉस्पिटल में सुविधा बहाल करने के मुद्दे पर सांसद ढुल्लू महतो और विधायक राज सिन्हा के साथ बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद दा के दावा को लेकर अंदरूनी कारणों से भाजपा नेता अपने आप को अलग कर टिप्पणी से इंकार कर दिया।

अब देखना है कि रीजनल हॉस्पिटल भूली में मरीजों की स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर कौन कैसे पहल करता है और मरीजों को कब से सुविधा मिलेगी।