भूली। बीसीसीएल के भूली नगर प्रशासन के अंतर्गत भूली रीजनल हॉस्पिटल की हालात अब सुधरेगी। मरीजों के लिए सुविधा बहाल होगा। उक्त बातें यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कही।
बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की आर एच भूली और बी टी ए शाखा द्वारा भूली नगर प्रशासन के प्रबंधक को 31 मांग पत्र के माध्यम से कई मुद्दों पर चर्चा करने और समस्या के समाधान को लेकर पत्र लिखा गया है।
बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि रीजनल हॉस्पिटल भूली में बीसीसीएल के कई एरिया के कोयला श्रमिक भूली में निवास करते हुए रीजनल हॉस्पिटल का लाभ ले सकते हैं। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ की कमी को पूर्ति करने के साथ महिला और पुरुष वार्ड को चालू करने और शौचालय के साथ पानी की व्यवस्था बहल करने की मांग रखी है।
रीजनल हॉस्पिटल प्रांगण में सैकड़ों पेड़ काट कर मथुरा नगर बसाने का प्रयास डेढ़ वर्ष पूर्व किया गया था। लेकिन एक भी परिवार को यहां बसाया नहीं जा सका है। ऐसे में हॉस्पिटल प्रांगण में खुले स्थानों पर पेड़ लगाने और सौंदर्यीकरण को लेकर बागवानी लगाने को लेकर भी बी टी ए प्रबंधक से मांग रखी गई है।
बिनोद कुमार सिंह ने रीजनल हॉस्पिटल में मरीजों केलिए सुविधा चालू होने के बाद मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन पहल करेगी। जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
