विधायक राज सिन्हा ने किया आयुष्मान कार्ड बनाने के कैम्प का उद्घाटन

Local

धनबाद। देश के यशस्वी मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70+ बुजुर्ग अभिभावकों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुआ आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा देने की घोषणा की हैं जिसके तहत मटकुरिया सेवा समिति द्वारा दुर्गा मंडप मटकुरिया में कैंप लगाकर 70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान कार्ड हेतु नामांकन कैंप का उद्धघाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा के द्वारा फीता काटकर किया।
आयोजित कैंप में लगभग 150 बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के लाभुकों के रूप में रजिस्ट्रेशन किया गया।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजे) का लाभ अब 70 या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर लेने वाले सभी बुजुर्ग ले सकते हैं।
इसके तहत पांच लाख रुपये तक का प्रतिवर्ष निःशुल्क उपचार मिल सकेगा और परिवार पर रुपये का अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा।
उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई बीमारियां भी इंसान को घेरने लगती हैं। ऐसे में आयुष्मान भारत योजना उनके लिए सहूलियत की तरह होगी।
मौक़े पर समिति के अध्यक्ष नितिन भट्ट, सचिव नरेंद्र शर्मा (राजू), कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सह सचिव लक्ष्मीकांत चावड़ा, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, पूर्व सचिव राजेश प्रसाद, पूर्व सचिव पिन्नु सिंह, विकास जैन, बिनोद गुप्ता, हरीश जोशी, प्रभात रंजन, गोपू सिन्हा, प्रीतपाल सिंह आजमानी, शिवेंद्र सिंह सोनू, भावेश सिंह, अमिताभ गुप्ता, राहुल गुप्ता, रोहित शर्मा, मनोज राय, जीतू गुप्ता, शुभम सिंह, विशाल प्रसाद, परशुराम पासवान, नीरज सिन्हा गुड्डूसहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *