धनबाद / टुंडी। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी का संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत पूर्वी टुंडी में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन सुशांति हांसदा के अध्यक्षता में रूपन पंचायत में किया गया।
मौके पर जिलाध्यक्ष सीता राणा का भव्य स्वागत किया गया।
संगठन सृजन को लेकर अपने संबोधन में सीता राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर वार्ड और हर बूथ तक जाना है और लोगों की समस्या सुननी है और समस्या का समाधान को लेकर प्रयास करना है।
महिलाओं को सबल और जागरूक कर के कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से जोड़ना है और राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करना है।
मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, पूर्वी टुंडी के मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुर्मू, रूबी खातून, गुड़िया देवी, हेमंती जयसवाल, ज्योति हांसदा, गीता कुमारी, प्रमिला कुमारी, उर्मिला हांसदा, शिवलाल हांसदा, आरती मरांडी, कपूमरियम हांसदा, मेघी हांसदा , मनोहर हांसदा, शोभा हांसदा, ज्योति तिर्की सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।
