राइट टु फाइट ताइक्वांडो एकेडमी निचीतपुर टाउनशिप ओवर ऑल चैंपियन बना

Local


धनबाद। मध्य विद्यायल केंदुआडीह के प्रागण में 30 वा धनबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप स्वo रामदेव सिंह की याद में कराया गया। चैंपियनशिप में राइट टु फाइट ताइक्वांडो एकडमी के कुल 17 खिलाड़ी ने भाग लिया जिसमे 16 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर ओवर ऑल चैंपियन रहा जिसमे धनबाद जिला से 16 टीमे शामिल हुए जिसमे प्रथम स्थान राइट टू फाइट ताइक्वांडो एकडमी निचितपुर टाउनशिप,दुतीय स्थान दा राइट टेक धनबाद,तीसरा स्थान एमपीआई भूली मेडल स्कुल प्रबंधक बलेश्वर महतो सुमीर शर्मा,लक्षमीकांत सिंन्हा ने जीते हुए खेलाड़ियों क़ो ट्राफी एवं मेडल देकर खेलाड़ियों क़ो प्रोत्साहित किया स्वर्ण पदक विजेता ऋषभ कुमार, आदित्या सोरेन, लक्की कुमार पासवान, रॉकी कुमार पासवान, आयुष कुमार महतो, विकास कुमार, एजान अंसारी, सुजल कुमार महतो, मंथन गुप्ता, श्रीजोन सरकार, श्रीजीता सरकार, चांदना दत्ता,अमृता कुमारी, शीतल यादव, मन्ताशा आफरीन, ब्रॉन्ज मेडल विजेता मोहित कुमार,सभी को कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यमुना कुमार पासवान मोहलीह उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया मोके पर धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ से,समीर शर्मा,लक्षमीकांत अमर बाउरी, विशाल पंडित, नेशनल रेफरी ज्योति कुमारी, रंजन कुमार, ओम प्रकाश चौहान, सुमित कुमार, रोनित कुमार आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *