धनबाद। असर्फी हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों के द्वारा समाज सेवा और श्रमिक कल्याण के कार्यों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का संचालन असर्फी हॉस्पिटल के मार्केटिंग अधिकारी श्री संतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत असर्फी हॉस्पिटल के निदेशक श्री जयप्रकाश सिंह ने भारतीय मजदूर संघ – धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के सभी उपस्थित सदस्यों का गुलदस्ता एवं पुष्प देकर स्वागत किया। असर्फी हॉस्पिटल के अध्यक्ष श्री सुभांशु रॉय और महाप्रबंधक डॉ. स्वाति सिन्हा ने आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस कार्यक्रम की महत्ता को बताया।
कार्यक्रम में असर्फी हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सक, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सूरज एच. चव्हाण, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. संजय कुमार सिंह और सीटीवीएस विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार नटराजन ने अपने-अपने विशेषज्ञ क्षेत्रों में महत्वपूर्ण चिकित्सा विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस आयोजन में चिकित्सकों ने विभिन्न चिकित्सा शाखाओं से संबंधित नवीनतम तकनीकों और उपचारों पर चर्चा की।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ – भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्री उमेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा, “असर्फी हॉस्पिटल और असर्फी कैंसर संस्थान में इतनी बेहतरीन एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने के बावजूद, धनबाद और इसके आस-पास के क्षेत्र के मजदूरों और किसानों को बेहतर इलाज के लिए अक्सर धनबाद से काफी दूर भेजा जाता है, जिससे उन्हें न केवल मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है, बल्कि आर्थिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है जबकि असर्फी हॉस्पिटल उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं अपने क्षेत्र में ही प्रदान कर रही हैं। हमें इस कार्यक्रम के माध्यम से यहाँ की सुविधाओं और उपचार पद्धतियों के बारे में जानकारी मिली है, जो हमारे समुदाय के लिए बेहद लाभकारी हो सकती है। हम आशा करते हैं कि धनबाद और इसके आस-पास के क्षेत्र के मजदूरों और किसानों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद से दूर दुसरे राज्यों में न जाना पड़े लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं असर्फी हॉस्पिटल में ही मिले।”
कार्यक्रम के सफल समापन के बाद सभी उपस्थित चिकित्सक और भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री सुनील उरावं, जिला मंत्री श्री धर्मजीत चौधरी, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री मुरारी तांती, भारतीय मजदूर संघ, झारखण्ड प्रदेश के श्री प्रभात रंजन, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री श्री कृष्णा कुमार सिंह, भारतीय मजदुर संघ के जिला सह प्रभारी श्री सुशील सिंह, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सभी क्षेत्रो के क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय सचिव एवं प्रभारियों ने असर्फी हॉस्पिटल और असर्फी कैंसर संस्थान का भ्रमण करने के लिए गए। इस भ्रमण का उद्देश्य असर्फी हॉस्पिटल के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और असर्फी कैंसर संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं को समझना था।