सिविल इंजीनियर से एटक सदस्यों ने की शिष्टाचार मुलाकात किया सम्मानित
भूली। यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के रीजनल हॉस्पिटल शाखा और भूली नगर प्रशासन शाखा के सदस्यों ने सिविल इंजीनियर राजेश कुमार से उनके कार्यालय सिविल ऑफिस, कोयला भवन में शिष्टाचार मुलाकात की और राजेश कुमार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । एटक सदस्यों ने भूली नगर प्रशासन के अंदर बने आवासों की मरम्मती कराने की आवश्यकता पर ध्यान आकृष्ट किया ।
रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि भूली में आवास के छत के ऊपर पीपल के पेड़ होने और आवासों के छत का प्लास्टर टूटने से कई हादसे हो रहे हैं।शिष्टाचार मुलाकात करने वालों में रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा सचिव, विनोद कुमार सिंह, अध्यक्ष गिरीश चौधरी और भूली नगर प्रशासन से शाखा सचिव भागवत तिवारी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौबे, संजीत सिंह और समीर दास शामिल थे।
बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि भूली के जर्जर आवास को लेकर मिल रही सूचना और मीडिया रिपोर्ट से स्थिति की गंभीरता पता चलती है। भूली में कोयला श्रमिको के परिवार की सुरक्षा को देखते हुए सिविल इंजीनियर का ध्यान आकृष्ट किया गया है। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन श्रमिको के हित में प्रबंधन से आवास मरम्मत को लेकर मांग रखी है और आगे रणनीति बनाकर आंदोलन की रूपरेखा पर कार्य किया जाएगा।