संडे आवंटन। में अनियमितता कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है – बिनोद कुमार सिंह
भूली। भूली नगर प्रशासन के प्रबंधक बी डी सिंह से यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) का प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर बी टी ए और रीजनल हॉस्पिटलr संडे आवंटन में अनियमितता बरते जाने का मुद्दा उठाया।
रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में एरिया अध्यक्ष छोटू राम, बी टी ए शाखा के अध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव भगीरथ तिवारी, संतोष चौबे उपेंद्र नाथ तिवारी के साथ रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के अध्यक्ष गिरीश चौधरी शामिल थे।
बी टी ए प्रबंधक बी डी सिंह से वार्ता के दौरान बी टी ए और रीजनल हॉस्पिटलr में कर्मियों के बीच कम संडे और संडे में बरती जा रही अनियमितता को लेकर मुद्दा को उठाया गया।
बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि कुछ खास लोगों को संडे आवंटन में विशेष लाभ दिया जाता है। और कई कर्मियों को संडे ड्यूटी से वंचित रखा जाता है। प्रबंधन से संडे आवंटन में पारदर्शिता लाने और संडे ड्यूटी की संख्या बढ़ाने की मांग की है। वहीं आवास और कल्याण समिति में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन को नामित करने की मांग उठाई।
बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधक से यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन द्वारा पूर्व में दिया गया 31 सूत्री मांग पत्र पर जल्द वार्ता की तिथि तय कर वार्ता सुनिश्चित करें।