कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में निकाला गया विरोध मार्च
गृहमंत्री अमित शाह का मांगा इस्तीफा
धनबाद। धनबाद के डी आर एम चौक के समीप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल से कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाल कर गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में इस्तीफा की मांग की। विरोध मार्च अंबेडकर चौक से पुराना समाहरणालय भवन तक गया और सभा में तब्दील हो गया।
विरोध मार्च में धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की निवर्तमान जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की सदस्यों ने भाग लिया।

मौके पर सीता राणा ने कहा कि संसद के अंदर लोकतंत्र की हत्या भाजपा सरकार में किया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान के रचनाकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोकतंत्र पर आघात किया है। भाजपा की मोदी सरकार तत्काल गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा ले। और अमित शाह देश की जनता से मांगी मांगे।
सीता राणा ने कहा कि भाजपा सरकार अडानी मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं कराना चाहती है और इसलिए मूल मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की है। पूरा देश शर्मिंदा है मगर भाजपा सरकार के मोदी भक्तों को शर्म नहीं आती।
मौके पर महिला कांग्रेस की रूबी खातून, गुड़िया देवी, पुनम देवी, महजबी परवीन, कविता धीवर, सुनीता निषाद, नीतू देवी आदि शामिल थी।