@ विजय कुमार
एशिया कप विजेता टीम में आनंदिता किशोर शामिल थी
वर्ल्ड कप टी 20 में भी टीम इंडिया में आनंदिता किशोर का चयन
बाघमारा। एशिया कप अंडर 19 में भारतीय विजेता टीम में शामिल आनंदिता किशोर के सम्मान में धनबाद क्रिकेट एसोसियेशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बड़ा फूल माला पहनाकर आनंदिता किशोर का स्वागत किया गया। आनंदिता किशोर ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
धनबाद क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि यह धनबाद के लिए बड़ी उपलब्धि है कि धनबाद की आनंदिता किशोर वर्ल्ड कप अंडर 19 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। मनोज कुमार ने कहा कि अभिभावकों को यह समझना होगा कि बच्चे मोबाइल पर गेम ना खेलें बल्कि बच्चे जिस भी खेल का चयन करते हों उसे खेल के मैदान में खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
वहीं झारखंड क्रिकेट एसोसियेशन के धनबाद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद में भी धनबाद क्रिकेट एसोसियेशन का क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर का पिच होगा। जिसपर खेल कर भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। आनंदिता किशोर को भारतीय टीम में जगह मिलने को धनबाद के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि आनंदिता किशोर उन बच्चों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणाश्रोत बन गई हैं जो छोटे स्तर पर संघर्ष कर खेल को अपनाए हुए हैं।
बाघमारा के काँको में जे एस सी ए के एस ओ एस सी ए मैदान में भव्य आयोजन कर आनंदिता किशोर के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।