धनबाद। जोड़ापोखर स्थित आवासीय कार्यालय पहुंचने पर विभिन्न संस्थाओं एवं जनता के द्वारा स्टार प्रचारक कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह का जोरदार अभिनंदन किया गया। जनता दरबार में समस्याओं को सुना और पदाधिकारी से बात कर उसका निदान किया और कहा कि आज सत्ता के सनक में चूर भाजपा की सरकार लगातार गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करती आ रही है और अब तो हद पार हो गई जब देश के गृहमंत्री लोकतंत्र के मंदिर में खड़े होकर हमारे संविधान निर्माता शिल्पकार डॉक्टर साहब के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर पूरे देशवासियों का अपमान कर रही हैं । मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं और साथ ही साथ मांग करती हूं सदन में सर्वप्रथम गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे एवं प्रधानमंत्री से मांग करती हूं गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए उन्हें तुरंत बर्खास्त करें देश के नागरिक किसी भी हाल में संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेगें कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई जारी रखेगी । डॉक्टर साहब सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि पूरे देश में हर वर्ग के लोग बड़े मान सम्मान से उन्हें अपना आदर्श मानते हैं देश के 100 करोड़ से अधिक वंचित उपेक्षित उत्पीड़ित शोषित उपहासित दलित पिछड़े गरीब अल्पसंख्यक एवं समता समाजवाद धर्मनिरपेक्षता बंधुता और संविधान में यकीन रखने वाले न्याय प्रिय लोगों के लिए बाबा साहेब भगवान की तरह पूजनीय है ।

अभिनंदन करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार खान प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, संतोष महतो, बबमभोली सिंह , तारा पाठक , संतोष चौधरी , अशोक राय, कयूम खान, विजय पासवान, जयप्रकाश चौहान , अन्नु पासवान, किशोर कुमार , शिव शंकर सिंह , मकसूद आलम, गुड्डू खान , अच्छेयर प्रसाद, सतपाल सिंह ब्रोका, भगवान दास, चिराग सिंह , सनी सिंह , एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे । सामाजिक संगठन गुलगुलिया विद्यालय के संस्थापक अनिल पांडे बागडीगी ग्रामीण एकता मंच के नयन चक्रवर्ती इम्तियाज आलम अपने सैकड़ो साथियों के साथ उपस्थित थे।