रवींद्र जडेजा को पड़ी लगातार तीन बाउंड्री, अगली ही बॉल पर ऐसे किया पलटवार

Sports

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को धर्मशाला में दूसरा टी-20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की, इस दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज ने टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा पर जोरदार प्रहार किया लेकिन अंत में जीत जडेजा की ही हुई.

श्रीलंका की पारी के नौंवे ओवर में जब रवींद्र जडेजा बॉलिंग करने आए, तब दनुष्का गुणातिलक बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने छक्का लगाया, फिर चौका और तीसरी बॉल पर फिर छक्का जमाया. लेकिन चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने पलटवार किया.

चौथी बॉल पर भी बाउंड्री लगाने के चक्कर में दनुष्का ने हवा में शॉट खेला, लॉन्ग ऑन के पास वेंकटेश अय्यर ने दौड़ते हुए इस कैच को लपका और जडेजा ने टीम इंडिया को पहला विकेट दिलवाया. दनुष्का ने अपनी पारी में 29 बॉल में 38 रन बनाए, जिसमें 4 चौके, 2 छक्के शामिल रहे.