समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता आरपीएन सिंह को पिद्दी नेता बताया है. आरपीएन सिंह से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि किसका नाम ले लिया, मूड खराब हो गया. मौर्य ने अन्य तमाम मुद्दों पर आजतक के सवालों के जवाब दिए. उत्तर प्रदेश में कुशीनगर की पडरौना सीट से चुनाव लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब फाजिलनगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के 80-20 के जवाब में कहा कि ये देश को बंटवारे की तरफ ले जाता है. उन्होंने कहा कि पडरौना विधानसभा सीट पर मैं तीन बार पहले जीत दर्ज कर चुका हूं, वह कमजोर कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि अब में फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहा हूं, क्योंकि मैं खतरों का खिलाड़ी हूं, इसलिए मैं जंग जीता हूं और जितने तेजी से खतरे बढ़ते हैं, उतना बढ़िया मैं खेलता भी हूं. उन्होंने कहा कि मैं खतरों से ही खेलता हूं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा ने जनता को ठगा है. भाजपा ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था लेकिन काम 80:20 का किया. स्वाभाविक रूप से मैंने 80:20 के खिलाफ 85:15 का नारा दिया.
मौर्य ने कहा कि 80:20 का नारा देश के बंटवारे की ओर ले जाता है जबकि मेरा 85:15 का नारा सामाजिक न्याय का नारा है. उन्होंने कहा कि 85:15 का नारा तेजी से चल रहा है और यही वजह है कि समाजवादी पार्टी बड़ी ताकत बन चुकी है और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है.