यूपी की हर समस्या का एक ही है हल… अखिलेश की अकल’, जया बच्चन ने चुनावी मंच पर पढ़ी कविता

Election Updates

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने जौनपुर में मंच से अखिलेश यादव के लिए कविता पढ़ी. जया बच्चन ने जनसभा में मंच से कविता पढ़ते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कविता पढ़ते हुए कहा कि यूपी की हर समस्या का एक ही है हल… अखिलेश की अकल.

जया बच्चन ने कविता के जरिए पूर्व की अखिलेश सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही किसानों के फसल को लेकर वादा भी किया. इसके अलावा कविता के जरिए भाजपा पर भी निशाना साधा. जया बच्चन ने जो कविता पढ़ी, उसका शीर्षक था, ‘अखिलेश की अकल’. जया बच्चन ने कहा….

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जया बच्चन पहली बार चुनावी प्रचार में उतरी हैं. शुक्रवार को जया बच्चन ने कौशांबी के सिराथू में सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल के पक्ष में चुनावी हुंकार भरी. सपा की महिला दिग्गज नेता आधा आबादी को साधने के लिए यूपी के रण में उतरी. इस दौरान जया के साथ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रहीं.

जया बच्चन आज जौनपुर की मड़ियाहूं और मछलीशहर विधानसभा सीट पर चुनाव करने पहुंची हैं. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चार चरण पूरे हो चुके हैं. अब पांचवें चरण का प्रचार आज शाम छह बजे तक थम जाएगा. 27 फरवरी को प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण में 692 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.