सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,90,032.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रहीं.
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और विप्रो के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं इन्फोसिस और HDFC का बाजार मूल्यांकन घट गया.
सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 60,183.57 करोड़ रुपये बढ़कर 13,76,102.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 51,064.22 करोड़ रुपये बढ़कर 14,11,635.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.