इंसान की किस्मत कब बदल जाए ये किसी को पता नहीं होता है .उत्तरी कैरोलिना के उस व्यक्ति ने कहा कि 50 डॉलर का लॉटरी पुरस्कार जीतना उसके अच्छे भाग्य की शुरुआत मात्र था जब उसने अपनी छोटी सी जीत का उपयोग करने के लिए एक और टिकट खरीदा और 200,000 डॉलर का जैकपॉट मिला.
