उत्तर प्रदेश के रण में अब तक चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और अब रविवार को पांचवे चरण का मतदान होना है. उत्तर प्रदेश चुनाव में ऐसे तो मुद्दे भी कई हैं लेकिन जातीय समीकरण और चेहरे की महत्वता को भी पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है. ये यूपी चुनाव के वो तीन फैक्टर हैं जिन्हें ध्यान में रखकर कहीं न कहीं हर पार्टी मेहनत कर रही है. इस वीडियो में एक्सपर्ट्स की राय जानें और समझें कि क्या उत्तर प्रदेश के सियासी मैदान में चेहरा VS जातीय समीकरण VS मुद्दा है. देखें वीडियो.
