भूली। भूली नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक भूली बी ब्लॉक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नील कांत नंदन सिन्हा के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गंगा बाल्मीकि ने किया। बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार मंडल ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए गंगा वाल्मीकि ने कहा कि आगामी 19 मई को धनबाद जिला में संविधान सभा एवं संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के निर्देशानुसार ज्यादा से ज्यादा संख्या में भूली नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण और सदस्य गण शामिल होकर वीर कुंवर सिंह चौक ए ब्लॉक से धनबाद के लिए निकलेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता नील कांत नंदन सिन्हा, सरजू सिंह, राजेंद्र वर्मा, दिनेश सिंह, अरुण कुमार मंडल, नौशाद आलम, अनवर हुसैन, दिनेश यादव, शाहिद अली खान, मोहम्मद जावेद, पवन साब, मृदुल कुमार झा, परमेश्वर रविदास, शिवली फरीदी, मंजूर अंसारी, आजाद रंजन आदि शामिल थे।
